पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह 1983 में क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे। बाद में वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में सेलेक्टर भी रहे। शर्मा के निधन पर उनके साथी और 83 वाली टीम के कप्तान कपिल देव की आंखें नम हो गईं। उन्होंने एक चैनल से बातचीत में बताया कि पिछले हफ्ते ही उनकी यशपाल से मुलाकात हुई थी।
कपिल देव ने कहा, “मुझे तो अभी भी लग रहा है कि ये सच नहीं है। समझ ही नहीं आ रहा मुझे… अभी हम पिछले हफ्ते मिले थे… और बहुत ही अच्छे स्वभाव में थे, खेल-कूद रहे थे हम सब मिलकर। भगवान की जो मर्जी से है, उससे हम लड़ नहीं सकते। हां भगवान को आज पूछेंगे जरूर कि ऐसा मत करो…
बहुत अजीब सा लग रहा है। मैं अपने आप को नहीं संभाल पा रहा। मैं मुंबई में हूं। फ्लाइट लेकर सीधा दिल्ली जा रहा हूं। बस यही कहूंगा रेस्ट इन पीस… वी लव यू यश! – कपिल देव, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान
37 टेस्ट और 42 वनडे मैच खेलने वाले यशपाल 1983 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में दूसरे नंबर पर थे। कुछ दिन पहले उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर वर्ल्ड कप की एक क्लिप भी शेयर की थी जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में शानदार जीत दिलाई थी।
अरुण लाल ने कहा कि उन्होंने यशपाल से काफी कुछ सीखा है। अंशुमन गायकवाड़ ने कहा कि यशपाल ‘लंबे-लंबे छक्के मारते थे।’ गायकवाड़ ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा हो गया है। उन्होंने यशपाल के ‘बादाम कनेक्शन’ की कहानी भी सुनाई। भिगोकर बादाम खाते थे और फिर मैदान में जौहर दिखाते थे। गायकवाड़ ने बताया कि वे उन्हें ‘बादाम’ कहकर बुलाते थे।
ये भी पढ़ें -: जनसंख्या नीति पर बोले नीतीश- जब महिलाएं शिक्षित होंगी तो स्वयं प्रजनन दर घटेगी
पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि कैसी प्रतिक्रिया दें। वेंगसरकर ने बताया कि पिछले हफ्ते वे भी यशपाल से मिले थे और वे काफी फिट नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा, “ऐसा हादसा हो जाएगा… कभी सोचा नहीं था।” वेंगसरकर और यशपाल ने काफी क्रिकेट साथ में खेला है।
ये भी पढ़ें -: कांग्रेस की महिला प्रवक्ताओं के निशाने पर आए BJP के गौरव भाटिया, एक ने गधा कहा तो दूसरी ने थूक कर चाटने वाला
ये भी पढ़ें -: महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का आरोप, बोले- उद्धव, अजित पवार मुझ पर रख रहे निगरानी
सोर्स – navbharattimes.indiatimes.com