यूपी में जारी विधानसभा चुनाव के दौरान अजीब वाकये भी देखने को मिल रहे हैं. बुधवार को सोनभद्र के राबर्ट्सगंज विधानसभा से बीजेपी विधायक भूपेश चौबे ने एक जनसभा के दौरान जनता की नाराजगी दूर करने के लिए न सिर्फ हाथ जोड़े बल्कि कुर्सी पर खड़े होकर माफी मांगते हुए कान पकड़ कर उठक-बैठक भी लगाते हुए भी नजर आए.
राबर्टसगंज मुख्यालय में भाजपा की बुधवार को एक जनसभा थी. जनसभा में राबर्टसगंज विधानसभा से बीजेपी के विधायक भूपेश चौबे भी शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान विधायक ने नाराज जनता को मनाने का अनोखा तरीका अपनाया.
यह भी पढ़ें -: कंगना रनौत को मानहानि केस में नोटिस, बठिंडा कोर्ट में पेश होने का आदेश
रूठे जनता को मनाने के लिए विधायक मंच पर लगाए गए कुर्सी पर खड़े हो गए. फिर हाथ जोड़ते हुए उन्होंने माफी मांगी. इसके बाद कान पकड़कर उठक-बैठक भी लगाई.
यह भी पढ़ें -: लखीमपुर में मतदान बाधित, हर बटन दबाने से निकली BJP की पर्ची
इस दौरान विधायक ने जनता को विश्वास दिलाया कि जो गलती उनसे हुई है, अब नहीं होगी. बताया जा रहा है कि विधायक के प्रति स्थानीय जनता में भारी आक्रोश है. जनता का कहना है कि विधायक भूपेश चौबे ने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र का कोई विकास का काम नहीं किया है. इसी नाराजगी को दूर करने के लिये विधायक भूपेश चौबे सार्वजनिक रूप से माफी मांग रहे हैं.
यह भी पढ़ें -: जेपी नड्डा के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग में भरभराकर गिरी स्कूल की दीवार
यह भी पढ़ें -: स्क्रैप पॉलिसी लागू करने वाला पहला राज्य बना यूपी, कबाड़ हो जाएंगी पुरानी गाड़ियां, पढ़ें विस्तार से…
यह भी पढ़ें -: गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मंच से आंबेडकर की तस्वीर हटाए जाने को लेकर जज के ख़िलाफ़ बड़ा प्रदर्शन
सोर्स – crimetak.in