Sika Khan : भारत के पंजाब (Punjab) के सीका खान, अपने भाई मोहम्मद सिद्दीक से मिलने पाकिस्तान (pakistan) जाएंगे, पाकिस्तान उच्चायोग ने उनको वीजा जारी कर दिया है. भारत में स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. ये दोनों भाई 1947 में अलग हो गए थे जिनकी मुलाकात 74 साल बाद इसी महीने करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) में हुई थी.
सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दोनों भाइयों की मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए थे. वीजा मिलने के बाद सीका खान, अपने भाई मोहम्मद सिद्दीक और परिजनों से मिलने के लिए बेसब्र हैं. सीका खान, पंजाब के फुलेवाला गांव बठिंडा में रहते हैं. उन्होंने शादी नहीं की है.
यह भी पढ़ें -: मुनव्वर राणा बोले- अब यूपी में हालात ठीक नहीं, इस बार योगी की सरकार बनी तो पलायन कर लूंगा
वहीं, 80 वर्षीय सिद्दीक, पाकिस्तान के फैसलाबाद में रहते हैं. सिद्दीक ने यूट्यूब चैनल के जरिए अपने भाई से मिलने की गुहार लगाई थी, जिसके बाद दोनों परिवारों ने संपर्क किया और मुलाकात हुई.
यह भी पढ़ें -: यूपी मैं पकड़ा गया ’30 हजार फर्जी AADHAR कार्ड’ बनाने वाला गैंग, क्या UP चुनाव…
भारत में स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने ट्विटर पर लिखा है कि दोनों भाइयों की कहानी इस बात का सशक्त उदाहरण है कि कैसे पाकिस्तान द्वारा नवंबर 2019 में वीजा मुक्त ऐतिहासिक करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया गया जो लोगों को एक-दूसरे के करीब ला रहा है.
सीका खान ने कहा कि देश के बंटवारे के बाद हुए दंगे दौरान बड़े भाई मोहम्मद सिद्दीक की तलाश बहुत की थी लेकिन वह नहीं मिले थे. उनके जिंदा होने की उम्मीद लगभग छोड़ दी थी. जब उनके जिंदा होने के बारे में पता चला तो हमें बहुत ज्यादा खुशी हुई.
यह भी पढ़ें -: अपर्णा के BJP में जाने पर बोले शिवपाल यादव- उनको समझना चाहिए था, परिवार के साथ रहना चाहिए था
यह भी पढ़ें -: UP मैं गृहमंत्री अमित शाह ने अपना डोर टू डोर कैंपेन किया रद्द, ये रही वजह…
सोर्स – hindi.news18.com. Sika Khan