Rahul Gandhi On Lathi Charge : लखनऊ ( Lucknow) में विरोध जता रहे लोगों पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) ने लाठीचार्ज की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने यूपी सरकार ( UP Government) को निशाना बनाते हुए कहा है कि रोजगार मांगने वालों को लाठियों से पीटा जा रहा है.
बता दें कि राज्य में 69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती मामले में अभ्यर्थी अनियमितता का आरोप लगा लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में लखनऊ में विरोध जताने के लिए कैंडल मार्च निकालने लोग पहुंचे थे, तभी पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
यह भी पढ़ें -: इतिहासकार चमनलाल बोले- भगत सिंह कह रहे थे फांसी मत दो, गोली मार दो, सावरकर माफी मांग रहे थे
उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट किया है, ‘रोजगार मांगने वालों को यूपी सरकार ने लाठियां दीं. जब भाजपा वोट मांगने आए तो याद रखना!
रोज़गार माँगने वालों को #UP सरकार ने लाठियाँ दीं-
जब भाजपा वोट माँगने आए तो याद रखना! pic.twitter.com/ZZGg9thd7n— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 5, 2021
यह भी पढ़ें -: 2017 से पहले लुंगी छाप गुंडे घूमते थे, टोपी वाले धमकाते थे, ये सब याद रखना- केशव प्रसाद मौर्य
बता दें कि विरोध कर रहे लोग सीएम योगी के ( Chief Minister Yogi ) आवास की ओर कैंडल मार्च निकालने की कोशिश कर रहे थे. इसका लेकर समाजवादी पार्टी ने भी विरोध जताया है. सपा ने घटना का ट्विटर पर विडियो शेयर कर अपना विरोध जताया है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोगों को पुलिस लाठियों से पीट रही है. वहीं कुछ लोग भागते हुए नजर आते हैं. कई पुलिसकर्मी उनको खदेड़ते हुए नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें -: अखिलेश यादव बोले- लखीमपुर में हुआ जलियांवाला जैसा कांड तभी अब गाँवों मैं BJP सांसद कूट दिए जा रहे है.
यह भी पढ़ें -: जैकलीन को सुकेश चंद्रशेखर ने 52 लाख का घोड़ा और 9 लाख की बिल्ली दी थी गिफ्ट
सोर्स – ndtv.in. Rahul Gandhi On Lathi Charge