भारत के मुसलमान बोलते रहे लेकिन पीएम मोदी हरकत में क़तर और सऊदी से आए : ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद के लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी ने नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल पर कार्रवाई मुस्लिम देशों की तीखी प्रतिक्रिया बाद की है.
ओवैसी ने कहा कि जब अपने मुल्क के मुसलमान इस मुद्दे पर आवाज़ उठा रहे थे तो बीजेपी ने अनसुना कर दिया था. ओवैसी ने महाराष्ट्र के लातूर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”10 दिन के बाद मोदी को ख़्याल आया. हम बोलते रहे लेकिन टस से मस नहीं हुए. हरकत में तब आए जब क़तर, बहरीन, सऊदी और यूएई में कुछ होता है.
ये भी पढ़ें -: नुपुर शर्मा मामले में ऋचा चड्ढा का तंज- जब-जब जान बचानी थी, माफी ही काम आई
”तब प्रधानमंत्री को लगता है कि गड़बड़ हो गई. मैं तो उन्हें चाय भी नहीं पिला सकता. आपको मालूम है कि 40 फ़ीसदी तेल और 50 फ़ीसदी गैस इन देशों से आता है. 80 लाख लोग खाड़ी के देशों में काम कर रहे हैं. 55 फ़ीसदी रेमिटेंस वहाँ से आता है. देश के प्रधानमंत्री को भारत के मुसलमानों की तकलीफ़ दिखाई नहीं देती.
ये भी पढ़ें -: अब BJP सांसद तेजस्वी सूर्या का ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुवा विरोध, जानें क्या था मामला…
देश के प्रधानमंत्री 20 करोड़ मुसलमानों की तकलीफ़ नहीं समझेंगे तो किसकी समझेंगे. मोदी को समझ में आया कि सऊदी, तुर्की, बहरीन और क़तर में क्या होगा तब नींद खुली. मैं बार-बार कह रहा था कि आप सबके प्रधानमंत्री हैं लेकिन आप हरकत में सऊदी, क़तर और बहरीन के बोलने पर आए. भारत की कितनी बदनामी हुई है. हम मुसलमान अपना सियासी हक़ हासिल करेंगे.
ये भी पढ़ें -: नूपुर शर्मा पर नहीं हुई कानूनी कार्रवाई तो 10 जून को देशभर में प्रदर्शन : तौकीर रजा
ये भी पढ़ें -: BJP ने पार्टी प्रवक्ताओं को दी नसीहत, कहा- किसी भी धर्म के खिलाफ न बोलें
ये भी पढ़ें -: पूजा शकुन पांडे के खिलाफ केस हुवा दर्ज- जुमे की नमाज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी
सोर्स – BBC