पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मंगलवार को कहा कि भाजपा (BJP) के विधायक शिष्टाचार और शालीनता नहीं जानते और विधानसभा में पिछले दिनों राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के अभिभाषण के दौरान हुए हंगामे से यह बात जाहिर हो गयी है.
धनखड़ ने दो जुलाई को राज्य विधानसभा में भाजपा सदस्यों के शोर-शराबे के बीच अपने 18 पन्नों के अभिभाषण की कुछ पंक्तियां ही पढ़ीं और लिखित भाषण सदन के पटल पर रखा. भाजपा विधायक राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा को लेकर नारेबाजी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें -: Congress नेता प्रीती तिवारी ने लगाया अभद्रता का आरोप- बोलीं- यहां नेताओं को तमीज नहीं
तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री बनर्जी ने सदन में अपने भाषण में कहा कि राज्य में भाजपा विधायकों को केंद्र के भाजपा नेतृत्व द्वारा चुने गये राज्यपाल के सदन में अभिभाषण देने में अवरोध पैदा नहीं करना चाहिए था.
ये भी पढ़ें -: तेजस्वी यादव बोले- समान सोच वाली पार्टियां साथ आएं… विपक्ष का नेता तो बाद में भी चुन लेंगे
उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा, ‘‘मैंने राजनाथ सिंह से लेकर सुषमा स्वराज तक अनेक भाजपा नेताओं को देखा है. हालांकि, यह भाजपा अलग है. वे (भाजपा सदस्य) संस्कृति, शिष्टाचार, शालीनता और सभ्यता नहीं जानते.
ये भी पढ़ें -: थानेदार ने ग्राम प्रधान से घूस में मांगा सैमसंग का महँगा मोबाइल, जाँच हुवी तो गई कुर्सी
ये भी पढ़ें -: UP में महिला सिपाही ने की आत्महत्या की कोशिश,पूर्व IAS बोले- थानों में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं
सोर्स – ndtv.in