मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) के भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल (Ramratan Payal) ने मंहगाई की मार झेल रहे लोगों को अफगानिस्तान (Afghanistan) जाने की नसीहत दे डाली. भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल से जब मीडिया कर्मियों ने महंगाई के चरम सीमा पर होने के बारे में सवाल किया तो वे अपना आपा खो बैठे और कहा- तालिबान, चले जाओ वहां, अफगानिस्तान में 50 रुपये है पेट्रोल, वहां भरवाओ.
पायल ने पत्रकारों से कहा कि देश में कोरोना की दो लहरें आ चुकी हैं, तीसरी लहर आने वाली है. देश किस स्थिति से गुजर रहा है, जरा भी अहसास है आपको…
ये भी पढ़ें -: अफगानिस्तान में तालिबान राज से क्रिकेट को नहीं होगा कोई नुकसान, ACB के सीईओ ने कही यह बात
ये कटनी @BJP4India के जिलाध्यक्ष रामरतन पायल हैं महंगाई के सवाल पर कह रहे हैं #अफ़ग़ानिस्तान चले जाओ वहां 50 रुपए है #पेट्रोल है, तीसरी लहर से डरे हैं ये और बात है कि मास्क नहीं लगाया है @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/qcXoaMVyyM
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) August 18, 2021
भाजपा जिलाध्यक्ष कोविड की तीसरी लहर आने की बात कर रहे थे और खुद ही मास्क नहीं लगाए थे. उनके साथी भी बिना मास्क नहीं लगाए थे और सोशल डिस्टेंसिग भी नहीं बनाए थे. वहां पर भीड़ नजर आ रही थी. अब ऐसे में तीसरी लहर क्यों न आए?
ये भी पढ़ें -: ‘NHAI के अफसर को थप्पड़ मारो, 1 लाख ले जाओ’, ऐलान करने वाले MLA पर FIR
बुधवार की शाम को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. मीडिया द्वारा महंगाई के सवाल पर उन्होंने अफगानिस्तान जाने की नसीहत दे दी.
ये भी पढ़ें -: सरकार ने चुपके से फ़िर 25 रुपये महंगी कर दी रसोई गैस, पिछले 1 साल मैं 265₹ का हुवा विकास
ये भी पढ़ें -: बाइडन बोले- जब अफगान सैनिक ही नहीं लड़ते तो हम अपने बच्चों को लड़ने क्यों भेजें? ग़लती नहीं…
सोर्स – ndtv.in