Hardik Pandya : टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा है कि टीम के पूर्व कप्तान और राष्ट्रीय टीम के मौजूदा मेंटॉर महेंद्र सिंह धोनी एकमात्र व्यक्ति हैं, जो उन्हें शांत कर सकते हैं। हार्दिक ने बताया कि कैसे और कब धोनी ने उन्हें उस तरह का समर्थन प्रदान किया जिसकी उनके करियर के दौरान कुछ चरणों में उन्हें आवश्यकता थी।
यह भी पढ़ें -: युजवेंद्र चहल के खिलाफ जातिगत टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार हुए युवराज सिंह
यह भी पढ़ें -: बाबर आजम को धमकी- भारत से हारे तो घर नहीं आने देंगे
हार्दिक (Hardik Pandya) ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, “धोनी जानते हैं कि मैं किस तरह का हूं। वह मुझे काफी बेहतर तरीके से जानते हैं और मैं उनके काफी करीब हूं। धोनी एकमात्र व्यक्ति हैं जो मुझे शांत कर सकते हैं। उन्हें पता था कि मुझे समर्थन की जरूरत है जो उन्होंने मेरे करियर में मुझे कई बार दिया।
यह भी पढ़ें -: सलमान खान बोले- जो कहते थे अब दम नही बचा, माही ने सभी को गलत साबित किया
उन्होंने कहा, “मैंने धोनी को ग्रेटेस्ट के तौर पर नहीं देखा। मेरे लिए माही मेरे भाई हैं। मैं इस तथ्य का सम्मान करता हूं कि मुझे जब जरूरत थी वह मेरे साथ थे।
यह भी पढ़ें -: धोनी दूसरी बार बनने वाले हैं पिता? पत्नी साक्षी धोनी के प्रेग्नेंट होने की खबरें वायरल
यह भी पढ़ें -: फाइनल देखने चेन्नई से दुबई पहुंची धोनी की फैन, लिखा- ‘माही तुम जहां, हम वहां’
यह भी पढ़ें -: CSK की जीत के बाद धोनी से गले लगने दौड़ी चली आई साक्षी, देखें Video
सोर्स – indiatv.in