CM Shivraj Singh Cow Dung : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गाय को लेकर एक बयान आया है. उन्होंने गाय के गोबर और मूत्र को आर्थिक दृष्टिकोण से इस्तेमाल करने की सलाह दी है. उन्होंने इंडियन वेटनरी एसोसिएशन की महिला विंग के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गाय के गोबर और मूत्र राज्य और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद कर सकते हैं.
इस संबंध में न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एमपी के सीएम गाय के गोबर और मूत्र का महत्व बताते हुए दिख रहे हैं.सीएम ने सम्मेलन में कहा कि गाय और बैल के बिना काम नहीं चल सकता है. सरकार ने अभयारण्य और गोशालाएं बनाईं हैं, लेकिन जब तक समाज नहीं जुड़ेगा, तब तक गोशाला से काम नहीं चलेगा.
यह भी पढ़ें -: राजनीतिक दलों को पैसा देने वाले आधे से ज्यादा लोगों का अता-पता नहीं : ADR रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि हम मध्य प्रदेश में अलख जगाने की कोशिश कर रहे हैं. अब तो गाय के गोबर से उर्वरक और कीटनाशक भी बन रहे हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि गाय से, गोबर से और गोमूत्र से अर्थव्यवस्था को मजूबूत कर सकते हैं. देश को आर्थिक रूप से सक्षम बना सकते हैं.
#WATCH | Cows, their dung and urine can help strengthen the economy of the state and the country if a proper system is put in place,” says Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan while addressing a convention of the women’s wing of Indian Veterinary Association in Bhopal pic.twitter.com/Mf2yvmYsf0
— ANI (@ANI) November 13, 2021
यह भी पढ़ें -: कंगना रनौत पर भड़के नवाब मलिक, बोले- ‘मलाना क्रीम’ के ओवरडोज में दिया बयान, वापस ले लेना चाहिए पद्मश्री
हमलोग कोशिश कर रहे हैं कि मध्य प्रदेश के श्मशान घाटों पर लकड़ी नहीं जले. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा कि गुजरात के ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में महिलाएं गाय पालन से जुड़ी हैं और इसके परिणामस्वरूप डेयरी व्यवसाय की सफलता भी हुई है.
यह भी पढ़ें -: BJP नेता ने की कंगना रनौत के खिलाफ कार्रवाई की मांग, बोले- यह स्वतंत्रता सेनानियों की…
यह भी पढ़ें -: पंजाब CM ने ट्रैक्टर रैली के दौरान गिरफ्तार लोगों को ₹2 लाख देने का किया ऐलान, BJP ने कही ये बात
यह भी पढ़ें -: सुष्मिता देव का त्रिपुरा पुलिस पर तंज- अगली बार हमला करने वालों का नाम-पता पूछूंगी…
सोर्स – ndtv.in. CM Shivraj Singh Cow Dung