भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा एक युवा पहलवान को थप्पड़ जड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रांची के शहीद गणपत राय इंडोर स्टेडियम होटवार में चल रही अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप के पहले दिन भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने एक युवा पहलवान को थप्पड़ जड़ दिया। पहलवान उत्तर प्रदेश का था।
बताया गया है कि कुश्ती चैंपियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह उस समय अपना आपा खो बैठे, जब एक ओवर ऐज पहलवान उनसे जबरदस्ती प्रतियोगिता में शामिल कराने का आग्रह करने लगा।
यह भी पढ़ें -: लखीमपुर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की दूसरी जमानत अर्जी भी कोर्ट ने की खारिज
जानकारी के अनुसार उम्र की छानबीन के क्रम में वह पहलवान 15 वर्ष से ऊपर का निकला, जिस कारण तकनीकी पदाधिकारियों ने उसके प्रतियोगिता में भाग लेने पर रोक लगा दी।
As instructed by @narendramodi , his MP started to train the wrestlers on the stage itself. Preparation for the next Olympics is at next level. #brijbhushansharansingh pic.twitter.com/Qf313HBzMs
— Rofl Gandhi 2.0 🚜🏹 (@RoflGandhi_) December 18, 2021
यह भी पढ़ें -: रैली मैं छात्रों के हंगामे पर पूर्व IAS का तंज- छात्रों को रुलाओगे तो रैली कैसे कर पाओगे?
इसके बाद वह पहलवान अतिथियों के मंच पर चला गया और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति देने को लेकर जिरह करने लगा। काफी देर तक बहस करने के बाद मामला बढ़ गया और बृजभूषण शरण ने युवा पहलवान को स्टेज पर ही थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें -: स्वर्ण मंदिर में गुरु ग्रंथ साहिब से बेअदबी की कोशिस, पिटाई से आरोपी की मौत
यह भी पढ़ें -: अमित शाह की रैली के बाद नाराज़ हो गए संजय निषाद? योगी को चिट्ठी लिख बोले- सरकार बनानी है तो…
सोर्स – livehindustan.com