सीटेट पास नौजवान रिक्शा चलाने को मजबूर है- बेरोजगारी पर वरुण गांधी का तंज

MP Varun Gandhi On Unemployment : पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने बेरोजगारी पर ट्वीट किया और पूरी व्यवस्था पर तंज कसा है। साथ ही कहा कि सीटेट पास युवा अगर रिक्शा चलाने पर मजबूर हो रहे हैं तो यह हमारी संसद की संयुक्त असफलता है।
सांसद ने एक ट्वीट में कहा कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता पर दुःख होता है जब एक कुशल एवं शिक्षित व्यक्ति को योग्यता और क्षमता के अनुरूप रोजगार का अवसर नहीं मिलता। देश में 60 लाख से अधिक ‘स्वीकृत पद’ खाली पड़े हैं, तब भी सीटेट पास नौजवान रिक्शा चलाने को मजबूर हो रहे हैं। यह हमारी संसद की ‘संयुक्त असफलता’ है।
ये भी पढ़ें -: रोमाना इसार खान ने नुपुर शर्मा पर कार्रवाई को बताया ‘मास्टर स्ट्रोक’ तो हुवी ट्रोल, लोग करने लगे ऐसी बातें…
कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता!
पर दुःख होता है जब एक कुशल एवं शिक्षित व्यक्ति को योग्यता और क्षमता के अनुरूप रोजगार का अवसर नहीं मिलता।
जब देश में 60 लाख से अधिक ‘स्वीकृत पद’ खाली पड़े हैं, तब CTET पास यह नौजवान रिक्शा चलाने को मजबूर है यह हमारी संसद की ‘संयुक्त असफलता’ है। pic.twitter.com/whsKyaYbVg
— Varun Gandhi (@varungandhi80) June 6, 2022
ये भी पढ़ें -: KRK का तंज- सारे भक्त गरीब हो गए तभी ‘धाकड़’ और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ फ्लॉप हुई
ये भी पढ़ें -: पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर 40 संदिग्धों के पोस्टर किए जारी, जनता से कही ये बात…
इसके साथ ही उन्होंने ई-रिक्शा चला रहे सीटेट पास युवक का एक वीडियो भी शेयर किया है। सांसद ने कहा कि जिस वक्त देश के प्रत्येक नौजवान के लिए उनकी क्षमतानुसार नौकरी एवं रोजगार का प्रबंध हो जाएगा, उस वक्त देश के विकास को कोई नहीं रोक सकता। उनका भी यही लक्ष्य है। युवाओं के साथ-साथ देश भी तरक्की की राह पर अग्रसर हो। MP Varun Gandhi On Unemployment
ये भी पढ़ें -: गाड़ी चलाने वाले हो जाए सावधान- अब हॉर्न बजाने पर कट सकता है 12000 का चालान, पढ़ें विस्तार से…
ये भी पढ़ें -: नूपुर शर्मा की बढ़ी मुश्किलें, मुंबई पुलिस जारी करने वाली है समन, क्या होंगी गिरफ़्तार?
ये भी पढ़ें -: नूपुर शर्मा के बयान पर कतर के बाद अब मालदीव, जॉर्डन और इंडोनेशिया ने जारी किया बयान, कही ये बात…
सोर्स – amarujala.com. MP Varun Gandhi On Unemployment