अपनी ही सरकार के खिलाफ भाजपा सांसद वरुण गांधी तल्ख रुख अपनाए हुए हैं। समय-समय पर सरकार की कई योजनाओं की आलोचना भी कर चुके हैं। हाल ही में सरकार की अग्निपथ योजना पर भी उन्होंने सवाल उठाए थे। इसी क्रम में शुक्रवार को भाजपा सांसद वरुण गांधी ने बड़ा एलान कर दिया है.
ये भी पढ़ें -: महाराष्ट्र सियासी संकट का मामला SC पहुंचा, ‘दलबदल’ में शामिल विधायकों पर कार्रवाई की मांग
ये भी पढ़ें -: एकनाथ शिंदे के बदले सुर- उद्धव ठाकरे की अपील पर करेंगे विधायकों से बात, संजय राउत हमारे नेता
उन्होंने कहा कि राष्ट्ररक्षकों को पेंशन का अधिकार नहीं है तो मैं भी खुद की पेंशन छोड़ने को तैयार हूं। गांधी ने सवाल किया कि क्या हम विधायक व सांसद अपनी पेंशन छोड़कर यह नहीं सुनिश्चित कर सकते कि अग्निवीरों को पेंशन मिले? अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह सहूलियत क्यों?
ये भी पढ़ें -: हरियाणा की खापों का ऐलान- अग्निवीर भर्ती के लिए एप्लाई करने वाले का करेंगे सामाजिक बहिष्कार
ये भी पढ़ें -: संजय राउत बोले- अगर 24 घंटे में शिंदे संग बागी विधायक मुंबई लौटे तो…
अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नही हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह ‘सहूलियत’ क्यूँ?
राष्ट्ररक्षकों को पेन्शन का अधिकार नही है तो मैं भी खुद की पेन्शन छोड़ने को तैयार हूँ।
क्या हम विधायक/सांसद अपनी पेन्शन छोड़ यह नही सुनिश्चित कर सकते कि अग्निवीरों को पेंशन मिले?
— Varun Gandhi (@varungandhi80) June 24, 2022
ये भी पढ़ें -: ममता बनर्जी बोलीं- बागी विधायकों को भेज दो बंगाल, हम करेंगे ‘अच्छी खातिरदारी’
ये भी पढ़ें -: BJP के साथ जाने की अटकलों पर आया उद्धव ठाकरे का बयान, पढ़ें विस्तार से…