उत्तर प्रदेश के बरेली से वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर एक छात्रा ने मनचले युवक को बीच सड़क पर ही जमकर पीटा. छात्रा का आरोप है कि मनचला अक्सर कोचिंग जाते समय उसके साथ छेड़छाड़ करता था. इस बार स्थनीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी.
बीच सड़क पर छात्रा ने युवक के 25 डंडे मारे और उसके मुंह पर थूका. युवक को पीटने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की और उसे गिरफ्तार कराया.
ये भी पढ़ें -: कांवड़ पर थूकने के बाद बवाल, कांवड़ियों ने हाइवे को किया जाम, पुलिस चौकी में तोड़फोड़
पीड़िता ने अपनी लिखित शिकायत में पुलिस को बताया कि वो स्कूटी से कोचिंग के लिए जा रही थी. तभी मनचले ने अपनी मोटरसाइकिल से उसकी स्कूटी से सटा दी जिससे वो गिर गई. फिर मनचला उसके साथ बदतमीजी करने लगा. इस दौरान उसने शोर मचाया और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए फिर उसकी पिटाई कर दी.
ये भी पढ़ें -: अक्षय कुमार ने निकाली कई सालों की भड़ास, बोले- ठीक है बुलाते रहो मुझे कनाडा कुमार
मौके पर मौजूद इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, इस पूरे मामले में फतेहगंज पूर्वी थाना के प्रभारी संजय सिंह ने आजतक को फोन पर बताया कि कोचिंग जा रही छात्रा के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ की थी. छात्रा की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर युवक को जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें -: ‘शराब, बच्चे, 500 कंडोम’, पुलिस ने कही मेघालय BJP उपाध्यक्ष के यहां सेक्स रैकेट भंडाफोड़ की बात
ये भी पढ़ें -: शिवपाल और राजभर से बोले अखिलेश यादव- जहां सम्मान मिले, वहां चले जाओ
ये भी पढ़ें -: चीफ़ जस्टिस ने कही कंगारू कोर्ट वाली बात तो कानून मंत्री बोले- दुनिया की कोई भी न्यायपालिका…