जुड़वा बहनों ने एक ही लड़के से की शादी, अब पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ दर्ज किया केस

दोनों बहनें ने एक ही मंडप में एक ही दूल्हे से शादी करती है. इस शादी से उनके घरवालों को कोई आपत्ति नहीं होती है. सभी परिवार दोनों बहनों पर अपना आर्शीवाद लुटा रहे हैं. अब पुलिस ने दुल्हे के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है.
ये अनोखी शादी महाराष्ट्र के पंढरपुर में हुई है. अब इस मामले पर केज दर्ज कर लिया गया है. दोनों बहनें पेशे से इंजीनियर हैं और दूल्हा बिजनेसमैन है. दूल्हे अतुल का मुंबई में ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस है.
अतुल दोनों बहनों को पहले से जानता था. उसने दोनों से शादी का फैसला लिया. शादी तीनों की मर्जी से हुई. शादी काफी धूमघाम से की गई और सभी बारातियों ने शादी को एंजॉय किया.
ये भी पढ़ें -: रामपुर बूथ पर तोड़फोड़, BJP पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप, सपा बोली-पूर्व चेयरमैन को जबरन थाने में बैठाया
दोनों बहनों से अनोखी शादी के बाद दूल्हा मुसीबत में फंस गया है. पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 494 (पती या पत्नी के जीवनकाल में फिर से शादी करना) के तहत दूल्हे के खिलाफ केस दर्ज किया है.
शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग वीडियो देख तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं तो कुछ लोग वीडियो देखकर दंग हैं. भारत में इस तरह की अनोखी शादी बहुत कम ही देखने को मिलती है.
ये भी पढ़ें -: ऑफिस में मूवी देखते पकड़ा गया बाबू, DM से बोला- नेट ऑन था तो प्रोग्राम चालू हो गया
ये भी पढ़ें -: महेंद्र सिंह धोनी को लेकर पाकिस्तानी फैन से भिड़ गए अमित मिश्रा, दिया करारा जवाब