करोड़पति पिता का इकलौता बेटा 16 साल की उम्र में बना जैन मुनि, माता-पिता ने कही ये बात…

अभी उम्र है 16 साल और पढ़ाई की है नवमी कक्षा तक, मगर इस सांसारिक दुनिया से वैराग्य हो गया है। यही कारण है कि एक किशोर ने पिता के करोड़ों के कारोबार (Millionaire father single son) में रूचि न लेकर संयम की राह पकड़ी है। यह मामला है मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर स्थित नागदा गांव का। यहां के एक बड़े कारोबारी है मुकेश श्री श्रीमाल और उनके इकलौते पुत्र हैं अचल। वे बीते दो वर्षों से मुमुक्षु वैराग्यकाल में गुरु भगवंतों के सानिध्य में चल रहे थे। अब उन्होंने वैराग्य धारण करने का फैसला किया है।
अचल बताते हैं कि दो साल पहले 2020 में नागदा में वषार्वास हुआ था तभी से उनके मन में संयम की राह पर चलने का विचार आने लगा था, अब तक वे आष्टा, भोपाल, शुजालपुर सहित कई शहरों में एक हजार किलोमीटर से ज्यादा का पैदल विहार कर चुके हैं।
संयम की राह पर चलने का संकल्प ले चुके अचल ने रविवार को एक समारोह में दीक्षा ली, उन्हें गुरुदेव उमेश मुनि के शिष्य जिनेंद्र मुनि ने दीक्षा दिलाई। जब अचल ने दीक्षा ली तो दीक्षा महोत्सव जय जय कार से गूंज उठा।
ये भी पढ़ें -: राहुल गांधी का BJP कार्यकर्ताओं को फ्लाइंग किस, छत से देख रहे थे यात्रा, वीडियो हुवा वायरल…
मालवा महासंघ के कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष मेहता ने बताया कि नागदा में सबसे कम उम्र की दीक्षा हुई है। इससे पहले 1980 में नागदा की बेटी साध्वी मधु मसा की दीक्षा हुई थी। अब सबसे कम उम्र की पहली दीक्षा चलती हुई है। अचल के माता-पिता दोनों खुश हैं और उनका कहना है कि, इस संसार में कुछ नहीं है केवल दिखावा है, कितना भी पैसा धन-संपत्ति हो जाए शांति नहीं मिलती। इसलिए हमने बेटा को रोका तक नहीं।
गौरतलब है कि एमपी में इससे पहले भी कोई लोग लाखों की संपत्ति छोड़कर दीक्षा ले चुके हैं। इसके साथ ही वह वैराग्य धारण कर चुके हैं। साथ ही सात्विक जीवन जी रहे हैं। कहीं तो कहीं तो पूरे परिवार ने सांसारिक मोह माया को त्याग दी है।
ये भी पढ़ें -: LIC ने अडानी की कंपनियों के ₹73467 करोड़ के शेयर खरीद डाले
ये भी पढ़ें -: विवेक अग्निहोत्री ने दी चेतावनी- अगर इसके बाद किसी कश्मीरी हिंदू पर आतंकी हमला हुआ तो…
ये भी पढ़ें -: डोनाल्ड ट्रंप ने कर दी अमेरिकी संविधान भंग करने की मांग, व्हाइट हाउस ने बयान की निंदा करते हुवे ये बात…