उर्फी जावेद को पुलिस ने लिया हिरासत में- दुबई में खुलेआम कर रही थीं ये हरकत…

सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी और बोल्ड फैशन से सुर्खियां बटौरने वाली उर्फी जावेद के लिए दुबई में उनका फैशन मुसीबत बन गया है. उर्फी को दुबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उन्हें पब्लिक में अंग-प्रदर्शन करने वाले कपड़े पहनकर वीडियो बनाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. दरअसल इस तरह के कपड़े पहना दुबई में गैरकानूनी है. उर्फी अक्सर मुंबई की सड़कों पर बेहद रिवीलिंग कपड़ों में नजर आती रही हैं. उर्फी हाल ही में दुबई गई थीं.
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी में नजर आईं उर्फी जावेद इन दिनों दुबई में हैं. वह अपने एक अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए वहां गई हुई हैं. इसी दौरान उन्होंने वहां से कुछ वीडियो शूट कर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. दरअसल उर्फी ने ‘खुलेआम’ रिवीलिंग कपड़ों में वीडियो शूट की है, जो उनके लिए मुसीबत बना है.
फैशन के चलते दुबई में हिरासत में टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है, ‘उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाया था, जिसमें वह अपना खुद का बनाया आउटफिट पहने नजर आ रही थीं. ये कपड़े दुबई के लोगों के हिसाब से बेहद रिवीलिंग थे.
ये भी पढ़ें -: ‘द कश्मीर फाइल्स’ को कूड़ा कहने वाले डायरेक्टर को विवेक अग्निहोत्री ने दिया जवाब, बोले- मिलते हैं जनाब…
असल में उनके आउटफिट के साथ कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन वह खुले में वीडियो शूट रही थीं और ऐसे में खुले में दुबई के लोगों के अनुसार ऐसे कपड़े पहनकर वह ऐसा वीडियो नहीं शूट कर सकतीं. ऐसे में उनसे पुलिस ने सवाल-जवाब किया है. देखते हैं क्या होता है.
उर्फी को हाल ही में दुबई के अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा. एक्ट्रेस की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटी में एडमिट किया गया. इसी दौरान सामने आया है कि सोशल मीडिया सनसनी उर्फी गले के इंफेक्शन लेरिन्जाइटिस (Laryngitis) से जूझ रही हैं. मायो क्लीनिक की रिपोर्ट के मुताबिक लेरिन्जाइटिस जैसी बीमारी आपको तब घेरती है, जब बहुत ज्यादा बात करनें, इरिटेशन या किसी लंबे इंफेक्शन की वजह से गले के वॉइस बॉक्स (Larynx) में सूजन आ जाए.
आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी से पहले उर्फी कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. हाल ही में वह होस्ट सनी लियोनी और अर्जुन बिजलानी के डेटिंग रियलिटी शो स्प्लिट्सविला X4 में नजर आईं. इस शो में भी उर्फी अपने अनोखे फैशन के लिए ही खबरों में रहीं.
ये भी पढ़ें -: स्वास्थ्य मंत्री बोले- राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें, या यात्रा स्थगित करें
ये भी पढ़ें -: महाराष्ट्र पंचायत चुनाव: रत्नागिरी में ठाकरे गुट का दबदबा कायम, 101 सीटों पर दर्ज की जीत